बरेली की नवाबगंज नगर पालिका सीट पर चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया है। जांच में नामांकन पत्र सही पाए गए तो इस सीट पर ननद, भाभी और सौतेली मां के बीच मुकाबला होगा।
दरअसल, नवाबगंज की निवर्तमान नगर पालिकाध्यक्ष शहला ताहिर की बेटी समन ताहिर ने रविवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के मंडल कार्यालय पर पार्टी की सदस्यता ली थी। 12 घंटे बाद ही उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सोमवार को उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया। 12 घंटे बाद ही उनका इस्तीफा देना चर्चा का विषय बना हुआ है।