एनएसयूआई के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सचिवालय का घेराव

0 34

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सचिवालय का घेराव किया जिसमे एनएसयूआई के कार्यकर्ता सागर सेमवाल की चोट आई हैं 108 की मदद से दून हॉस्पिटल मे भर्ती किया गया। एनएसयूआई सि कार्यकर्ताओं प्रांजल नौनी अक्षत पाठक अचित शर्मा पवन मंडोली विपशा बिष्ट काजल एवं 20 25 छात्रों को गिरफ्तार करके पुलिस लाइन ले जाएगा गया।

Ad News1

एनएसयूआई प्रदेश प्रभारी सौरभ यादव जी ने प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव ना कराने को भाजपा सरकार की सोची समझी शाजिस बताया है सरकार युवाओं को नेतृत्व हीन करना चाहती हैं जिसे कोई भी उनके समक्ष अपनी आवाज ना उठा सके।

एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी मान्या शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा जिस प्रकार छात्र राजनीति में सरकारी हस्तक्षेप किया जा रहा है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें अपनी पार्टी की छात्र इकाई एवीबीपी के हार का डर दिखाई दिया जिसके लिए उन्होंने सत्ता का दुरूपयोग करते हुए ऐन-केन-प्रकारेण छात्र संघ चुनाव न कराने का शासनादेश जारी करवाया।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपनी पार्टी के पदाधिकारी जो कि उनकी पार्टी के अनुषांगिक संगठन आइ.टी. सेल के जिला कोर्डिनेटर है, के माध्यम से हाईकोर्ट में पी.आई.एल. डलवाकर छात्र संघ चुनावों पर रोक लगाये जाने का षडयंत्र रचा गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यू.जी. व पी.जी. में प्रवेश की अंतिम तिथि 24 से 25 अक्टूबर तक रखी गई जबकि यू.जी. व पी.जी. के लिए 30 मई व 13 जुलाई की तिथि तय थी जिसके शासनादेश में बदलाव किया गया परन्तु छात्र संघ के चुनाव टालने का सरकारी दबाव बनाया गया।

विकास नेगी ने कहा कि छात्र-छात्रायें अपनी समस्याओं का निदान छात्र संघ के माध्यम से करवाते आये हैं तथा छात्र संघ के चुनाव कराने के लिए पिछले कई दिनों से आन्दोलनरत हैं, परन्तु भारतीय जनता पार्टी युवाओं को देश की मुख्यधारा से अलग करना चाहती है तथा अपनी सत्ता के बल पर छात्र संघ चुनाव नहीं कराना चाहती है। उन्होने कहा कि जब महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए शासनादेश में बदलाव किया जा सकता है तो छात्र संघ चुनावों की तिथि भी बदली जा सकती है परन्तु भाजपा सरकार द्वारा युवाओं से उनका अधिकार छीना जा रहा है जिसका एनएसयूआई घोर विरोध करती है तथा शिक्षा मंत्री के हठधर्मिता के लिए सड़कों पर उतर कर आन्दोलन करेगी।

घेराव में पूर्व विधायक राजकुमार जी एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संग्राम सिंह पुंडीर युथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर जी,पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चाँद शर्मा जी प्रदेश महासचिव नवीन जोशी जी प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर जी पिया थापा,राष्ट्रीय सचिव अजय रावत जी,राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप तोमर जी,अंकित बिष्ट जी, जिला अध्यक्ष अरुण टम्टा,लवदीप सिंह,शार्दुल नेगी याज्ञिक वर्मा आशीष चौधरी,महानगर अध्यक्ष हिमांशु रावत नवीन शाह हिमांशु जाटव प्रांचाल नौनी प्रदेश महासचिव अनन्त सैनी,अमित जोशी शक्षम यादव एवं पुनीत राज उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search