महोबा में टॉप कर शुभ चपरा ने बढ़ाया महोबा का मान

0 19

महोबा :बुंदेलखंड के महोबा जनपद निवासी शुभ चपरा ने यूपी बोर्ड एग्जाम में 97.80 प्रतिशत500/489 ला कर टॉप कर अपनी प्रतिभा का परचम फहराया हैl पुत्र की इस उपलब्धि से शुभ चपरा के घर खुशी की लहर दौड़ गयी है l एमएलसी जीतेन्द्र सिंह सेंगर सहित एसडीएम व विद्या मंदिर समिति के प्रधानाचार्य ने सुख चपरा के घर पहुंच कर उन्हें बधाई दी है l बेटे की इस उपलब्धि से शुभ चपरा के परिजनों के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है l

 

यूपी बोर्ड एग्जाम में टॉप करने वाले शुभ चपरा का एग्जाम क्लियर करने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनो को देते हैl शुभ चपरा की माने तो परिवार के आर्शीवाद से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। गौरतलब हो की चरखारी के निवासी शुभ चपरा नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी सुरेंद्र चपरा के लड़के हैं उन्होंने यूपी बोर्ड एग्जाम में टॉप कर सफलता का नया पैमाना स्थापित किया है l बेटे की इस कामयाबी से पिता सुरेंद्र चपरा व माता सुधा चपरा ने खुशी जाहिर की है। शुभ चपरा की कामयाबी से उनके घर लोगों का तांता लगा हुआ है। परिवार के लोगों ने मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया है। टॉपर छात्र शुभ चपरा की मानें तो वह आईएस बंद कर देश की सेवा करना करना चाहते हैंl

Leave A Reply

Your email address will not be published.