श्री महन्त सहजानन्द ब्रह्मचारी ने उठायी फ़िल्म आदिपुरुष के बहिष्कार की माँग

0 5

  सहारनपुर:बॉलीवुड द्वारा बार बार हिन्दू सनातन संस्कृति व धार्मिक ग्रंथों के साथ किये जा रहे छेड़-छाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

2023 हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म आदिपुरुष एक भारतीय बॉलीवुड फिल्म है, जो रामायण से प्रेरित हैं। यह फिल्म ओम राउत द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ फिल्म्स और रेट्रोफाइल्स द्वारा निर्मित है इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ फिल्माई गई है । फिल्म की कास्ट में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान मुख्य रूप में हैं।

 

हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म आदिपुरुष काफ़ी विवादों में हैं उसमें दिखाए गए चित्र और बोले गए डायलॉग दर्शकों को पसंद नहीं आ रहे हैं दर्शकों का मानना है कि इसमें दिखाए गए दृश्य और डायलॉग हिंदू धर्म संस्कृति का अपमान है

 

जैसा कि देखा जा रहा है इस फ़िल्म को लेकर व्यूअर्स में काफ़ी ग़ुस्सा है वहीं हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगों में भी काफ़ी रोष है इस फ़िल्म को लेकर जगह जगह पर विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है और इस फ़िल्म को बहिष्कार करने की माँग तेज़ी से उठ रही है

 

इसी कड़ी में सहारनपुर की विश्व प्रशिद्ध कुल देवी सिद्धपीठ माँ शाकंभरी देवी से तन्त्र बहरव आचार्य महन्त श्री सहजानन्द गिरि ब्रह्मचारी जी महाराज द्वारा भी रोष प्रकट करते हुए कहा गया कि जिस प्रकार से लंका दहन के समय इस फ़िल्म में वाद विवाद दिखाया गया है इस तरीक़े का वाद विवाद हमारे ग्रंथों में नहीं हैं इस फ़िल्म में हनुमान जी द्वारा बोले गए डायलॉग वह जिस तरीक़े से VFX द्वारा उनको दर्शाया गया है वह बहुत ग़लत है इस तरीक़े का कोई भी वाद विवाद हमारे ग्रंथों में नहीं है ।

 

मैं उसकी कठोर निंदा करता हूँ और उन्होंने अपना रोष फ़िल्म पर व्यक्त किया और उन्होंने सभी से इस फ़िल्म का बहिष्कार करने की माँग क़री और उन्होंने बॉलीवुड वह इस तरीक़े के फ़िल्म यनिर्देशकों जो हिन्दू धरोहर का अपमान कर रहे हैं उन्हें चेतावनी दी कि इस प्रकार से हमारे भगवानों का का अपमान न किया जाए अन्यथा इसका दुष्परिणाम भी उन लोगों को अपनी फ़िल्मों का बहिष्कार करवाकर देखना पड़ेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.