एसबीआई के क्रेडिट कार्ड धारकों को लगा बड़ा झटका, प्रोसेसिंग फी में इतने रुपए की हुई बढ़ोत्तरी

0 11

नई दिल्ली: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड यूजर्स हैं तो यह खबर आपके काम की है| दरअसल, एसबीआई के क्रेडिट कार्ड धारकों को बड़ा झटका लगा है| कंपनी ने क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट्स पर प्रोसेसिंग फीस में इजाफा कर दिया है| एसबीआई कार्ड ने यूजर्स को भेजे गए एसएमएस में बताया है कि अब उन्हें 99 रुपये+टैक्स की जगह 199 रुपये+टैक्स देना होगा| एसबीआई में यह बदलाव 15 मार्च, 2023 से प्रभावी होंगे| इससे पहले एसबीआई कार्ड ने नवंबर 2022 में क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए रेंट पेमेंट पर प्रोसेसिंग फी को बढ़ाकर 99 रुपये+टैक्स कर दिया था|

रिचार्ज और बिल पेमेंट्स पर पाएं 5% अनलिमिटेड कैशबैक, बस इन 2 क्रेडिट कार्ड से करना होगा पेमेंट

दूसरे बैंक भी वसूल रहे चार्ज

आईसीआईसीआई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स से रेंट का 1 फीसदी प्रोसेसिंग फीस चार्ज कर रहा है| प्रोसिसिंग फीस 20 अक्टूबर, 2022 से लागू हो चुकी हैं| एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट के जरिए रेंट पेमेंट पर रिवार्ड प्वाइंट्स को 500 तक सीमित कर दिया है| महीने के दूसरे रेंटल पेमेंट से ट्रांजैक्शन अमाउंट का 1 फीसदी+टैक्स लागू होता है|

बैंक ऑफ बड़ौदा भी 1 फरवरी, 2023 से क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट्स पर 1 फीसदी फीस चार्ज वसूल रहा है| 3 मार्च, 2023 से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट्स पर 1 फीसदी चार्ज देना होगा| कोटक महिंद्रा बैंक ने 15 फरवरी, 2023 से कुछ शर्तों के तहत ट्रांजैक्शन अमाउंट का 1 फीसदी+टैक्स लगाना शुरू कर दिया है|

SBI, Axis और ICICI बैंक के रूपे क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए खुशखबरी, मार्च तक ये धांसू फीचर होगा लाइव

क्रेडिट कार्ड कंपनियों के अलावा थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स भी लगाते हैं चार्ज

कई किराएदार पेटीएम, क्रेड, नो ब्रोकर, पेजैप, रेड जिराफ, मोबिक्विक, फोनपे जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रेसिपिएंट के ऑप्शन में मकान मालिक का बैंक अकाउंट डिटेल या UPI एड्रेस डालते हैं और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर देते थे| हालांकि ये थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट करने पर कन्वीनियंस फीस लेते हैं|

Mobikwik- क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर 2.36 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज

PhonePe- क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर 2 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज

Paytm- क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर 1.75 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज

Leave A Reply

Your email address will not be published.