हल्द्वानी में सिंचाई विभाग के अवर अभियंता से रंगदारी मांगने के मामले में हल्द्वानी पुलिस ने तीन पत्रकारों को गिरफ्तार किया है जबकि एक महिला फरार चल रही है। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। अधिकारी से इन लोगों ने एक लाख की रंगदारी मांगी थी। अधिकारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने का पुलिस ने इन फर्जी पत्रकारों की तलाश शुरू की।
हल्द्वानी पुलिस ने उधम सिंह नगर के तीन पत्रकारों को रंगदारी के मामले में रंगे हाथों किया गिरफ्तार प्राप्त जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर के तीन पत्रकार विगत दिनों हल्द्वानी आकर सिंचाई विभाग के अधिकारी को स्वयं विजिलेंस टीम का अधिकारी बताकर उनसे ₹100000 की रंगदारी मांगी साथ ही उन्हें आधा अधूरा वीडियो भी दिखाया और जान से मारने की धमकी भी दी गई हल्द्वानी एसपी क्राइम जगदीश चंन्द्र ने बताया कि। इस मामले में दो युवक पत्रकार एवं एक चालक साथ ही एक महिला पत्रकार भी शामिल है जिसमें हल्द्वानी पुलिस ने दो पत्रकार एवं एक चालक को गिरफ्तार कर लिया है एवं महिला पत्रकार साक्षी सक्सेना फरार बताई जा रही है जिसकी पुलिस खोजबीन में लगी हुई है क्यों महिला पत्रकार नोएडा की निवासी बताई जा रही है जिसमें एक पत्रकार भूपेंद्र सिंह पन्नू समाचार नेशन उत्तराखंड ब्यूरो चीफ एवं दूसरा पत्रकार सौरभ गाबा समाचार नेशन एस.आई.टी. हेड है । एवं तीसरा आरोपी सुंदर जो गूलरभोज में खेती बाड़ी का काम करता है एवं इनका वाहन भी चलाता है इसी के साथ एसपी सिटी क्राइम जगदीश चंन्द्र ने बताया कि भूपेंद्र एवं सौरभ गाबा महिला इन तीनों ने मिलकर प्लान बनाया और यह तीनों सिंचाई विभाग के सहायक प्रधान उमेश चंन्द्र कोठारी से ₹100000 की रंगदारी मांगी जिसमें उन्होंने अपने परिचित लोगों से ₹100000 का इंतजाम कर के इन लोगों को दे दिया आरोपियों के पास से ₹90000 नगद प्राप्त किए गए