लालकुऑं के नगीना कॉलोनी क्षेत्र में रेलवे द्वारा अतिक्रमण तोड़े जाने के बाद नगीना कॉलोनी में बसे अधिकतर लोग मजदूर किस्म के लोग थे जिनका आशियाना टूटने के बाद लोग भुखमरी के कगार पर पहुँच गये है या फिर इसको लोगो का आक्रोश कहे कि नगीना कॉलोनी के लोग साँप को भी नही छोड़ रहे हैं ।
ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जहाँ नगीना कॉलोनी निवासी एक सख्स अपना घर टूटने के बाद इतना आक्रोशित हो गया की अतिक्रमण में टूटे घरों से निकले साँप को भी नही छोड़ा और जिन्दा साँप को पकड़कर खा गया आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक आइसक्रीम के ठेले पर बैठे सख्स ने पेट की भूख बुझाने के लिये पहले तो साँप को जिंदा पकड़ा उसके बाद जिंदा साँप को अपने मुँह में दबाकर अपने दाँतो से चबाते हुए उसे जिन्दा काटकर खा गया वीडियो में सख्स ने दांतो से साँप का मुँह काटकर फैंक दिया लेकिन बकाया हिस्सा ऐसे ही काटकर खाने लगा यही नही सख्स ने सांप के कड़वे टेस्ट को बदलने के लिये सांप पर कॉल्ड ड्रिंक डालकर फिर से कच्चा चबाना शुरू कर दिया । जो कि सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है ।