नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में 85 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, 44 हजार से अधिक प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जारी, जानें 9 बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान !

0 13

लखनऊ; नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान आज गुरुवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए प्रारंभ हो चुका है. प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए 9 मंडलों के 37 जिलों में मतदान की प्रक्रिया जारी है. 10 नगर निगम, 704 नगर पालिका परिषद व 276 नगर पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है.

 

शहरी क्षेत्रों के 2.40 करोड़ मतदाता 7,593 पर्दों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसको देखते हुए मतदान स्थलों को अति संवेदनशील व अति संवेदनशील प्लस के रूप में चिन्हिंत किया गया है. सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. साथ ही भारी फोर्स की तैनाती भी की गई है.

 

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले चरण में कुल 2.40 करोड़ मतदाता हैं. पहले चरण के चुनाव में कुल 85 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इनमें से एक नगर पालिक अध्यक्ष 36 नगर पालिका सदस्य 37 नगर पंचायत सदस्य व 10 नगर निमम पार्षद हैं. आज मतदाता 10 नगर निगमों के मेयर, 820 पार्षद, 103 नगर पालिका अध्यक्ष व 2,740 नगर पालिका सदस्य, 275 नगर पंचायत अध्यक्ष, 3,645 नगर पंचायत सदस्यों के भाग्य का फैसला करेंगे.

चुनाव आयोग ने प्रात: 9 बजे तक हुए मतदान के प्रतिशत का आंकड़ा जारी किया है… देखें…

Leave A Reply

Your email address will not be published.