लखनऊ- नगर निगम के मतदाता मतदाता जिले के नगर पंचायतों के वोटर्स की अपेक्षा वोट डालने के लिए कम निकल रहे हैं. यही वजह है कि नगर निगम क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 13.56 प्रतिशत ही मतदान हुआ है. वहीं, जिले की नगर पंचायत क्षेत्र में 23.83 प्रतिशत ही वोट पड़े हैं. वहीं, जिले में अब तक 18.70 प्रतिशत मतदान हुआ है. पिछले चुनाव में लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में 40 प्रतिशत हुआ था. प्रशासन अबकी बार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किए हैं.
गौरतलब है कि प्रदेश के 37 जिलों में निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर वोटर्स से मतदान करने की अपील की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के जरिए पहले चरण में मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान की अपील की है. उन्होंने लिखा, “उत्तर प्रदेश के नगर निकाय के प्रथम चरण के चुनाव में आज 37 जनपदों में सुबह 7 बजे से मतदान होना है.