पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या का आशिक मनीष दुबे निकला अय्याश, 4 साल पहले महिला होमगार्ड से की थी छेड़खानी
अमरोहा: ज्योति मौर्या व उनके प्रेमी मनीष दुबे इन दिनों सुर्खियों में हैं. मनीष दुबे को लेकर अमरोहा से बड़ा खुलासा हुआ है. अमरोहा में तैनाती के दौपान उन्होंने खूब अय्याशी की थी. लेकिन रसूख के चलते तब मामला दब गया था. लेकिन अब उनको लेकर कई खुलासे हो रहे हैं.
पूर्व होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे ने अमरोहा में तैनाती के दौरान जमकर अय्याशी की. उन पर महिला होमगार्डों का उत्पीड़न का भी आरोप लगा. मनीष दुबे पर आरोप लगा कि वह महिला होमगार्ड को घर पर अकेले बुलाते थे.
4 साल पहले महिला होमगार्ड ने मनीष दुबे पर छेड़खानी और प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया था. लेकिन तब उनके ऊपर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ. इतना ही नहीं पद के मद में चूर मनीष दुबे ने 12 होमगार्डों को बर्खास्त कर दिया था.
पूर्व होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे ने अमरोहा में तैनाती के दौरान जमकर अय्याशी की. उन पर महिला होमगार्डों का उत्पीड़न का भी आरोप लगा. मनीष दुबे पर आरोप लगा कि वह महिला होमगार्ड को घर पर अकेले बुलाते थे.
4 साल पहले महिला होमगार्ड ने मनीष दुबे पर छेड़खानी और प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया था. लेकिन तब उनके ऊपर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ. इतना ही नहीं पद के मद में चूर मनीष दुबे ने 12 होमगार्डों को बर्खास्त कर दिया था.