इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी ने पीयूष पंडित और अन्य कुछ और लेखकों द्वारा लिखित पुस्तकों को लॉन्च किया

0 30

इंटरनेशनल इनोवेटिव फ्यूचर एजुकेशन समिट 2022 के शुभ अवसर पर, स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट (एसबीपी) ने इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी (आईआईयू) के सहयोग से श्री पीयूष पंडित और विभिन्न अन्य लेखकों के पुस्तकों का विवरण 29 मई 2022 को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में दुनिया के 12 देशों के लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इंटरनेशनल जरनल ऑफ़ साइंटिफिक रिसर्च टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन इन मल्टीडिसीप्लेनरी स्टडीज , पीयूष पंडित और डा स्निग्धा कदम द्वारा लिखित हैंडबुक ओन राइट्स ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज एक्ट 2016, डा दीप्ती राजोत्या लिखित हैंडबुकॉफ काउंसलिंग चिल्ड्रन एंड एडोलेसेंट्स, पियूष पंडीत द्वारा लिखित ब्लॉकचैन , डा अर्चना बर्मन लिखित लीजेंड ऑफ टेनिस, डा निधि बंसल, डॉ. मसुदा यास्मीन, डॉ. अर्चना बर्मन, बीबी आयशा शेख, डॉ. निधि बंसल, सोनिया अचंतानी, डॉ. मंजीत लगा, स्मृति अग्रवाल लिखित लॉक स्टॉक एंड बैरल ऑफ़ अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन।
विभिन्न लेखकों की ये अभिव्यक्तियाँ इतिहास रचेंगी, और निश्चित रूप से शिक्षा में नया युग लाएँगी।एसबीपी और आईआईयू ने दुनिया भर के शिक्षकों, शिक्षाविदों, पेशेवरों और शोधकर्ताओं को इंटरनेशनल जर्नल ऑफ साइंटिफिक रिसर्च, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन इन मल्टीडिसिप्लिनरी स्टडीज के माध्यम से खुद को, अपने विचारों और विचारों को व्यक्त करने का शानदार अवसर दिया है।आईआईयू टीम द्वारा विभिन्न पुस्तकें ज्ञान से भरी हुई हैं और निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में वास्तविकता, प्रेरणा और ज्ञान की दुनिया से परिचित कराकर प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक सर्वोत्कृष्ट भूमिका निभाएंगी और उनके आत्मविश्वास और मनोबल को बढ़ाएगी। पीयूष पंडित और अन्य लेखनकोंकी की कड़ी मेहनत और रचनात्मकता डॉ. रंजनी राव और एस.के. राठौर प्रशंसनीय हैं।

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!