आपदा की घड़ी में उत्तराखंड किसान एकता मंच आया आगे,प्रशासन के साथ मिलकर आपदा प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने का किया निवेदन

0 8

डोईवाला: मानसून सीजन शुरू होते ही लगातार क्षेत्र में हो रही बारिश से जहां क्षेत्र की सभी नदियां उफान पर हैं तो वही जंगल से आने वाले नाले खाले भी जलमग्न है जिससे कई ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं।

नदी, नालो और खालो का जलस्तर बढ़ने से लोगों के घरों में भी पानी घुसना शुरू हो गया है।
वही ऐसे समय में उत्तराखंड किसान एकता मंच ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए प्रशासन की मदद के लिए जहां अपने वाहन उपलब्ध कराने की बात कही वहीं दूसरी और कहा कि हर संभव मदद के लिए किसान एकता मंच का प्रत्येक कार्यकर्ता 24 घंटे प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राहत कार्यों में सहयोग करने के लिए तैयार है।

प्रशासन ने उत्तराखंड एकता मंच की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि जब लोग और संस्थाएं मदद के लिए आगे आयेंगी तो प्रशासन को भी प्रभावितों तक पहुंचे और मदद पहुंचाने में सहयोग मिलेगा।
डोईवाला के तहसीलदार मोहन सिंह रांगड ने किसान एकता मंच के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा प्रशासन को इससे काफी मदद मिलेगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search