विकास भवन में हुई प्रधानमंत्री आवास योजना के जनजागरण को लेकर बैठक,विधायक शिव अरोरा बोले गरीबों को पक्के आशियाना मिलने का सपना जल्द होगा साकार, बागवाला में बनने जा रहे हैं 1872 पक्के मकान
रुद्रपुर : भारत सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी जो उत्तराखंड की अब तक कि सबसे बड़ी सरकारी योजना जो रुद्रपुर के बागवाला क्षेत्र में स्वीकृत हुई है ,लंबे से समय से प्रकिया में थी, वही अब गरीबों के सपने को पंख लगते नजर आ रहे हैं जो गरीब को उनके आशियाना मिले इसको अमलीजामा पहनाने का कार्य धरातल पर शुरू हो गया है
जिसके जनजागरण ओर पात्र को उसका लाभ मिले इसके लिये विकास भवन सभागार जिला विकास प्राधिकरण द्वारा नगर निगम पार्षदों के साथ बैठक आहूत की गई जिसमें विधायक शिव अरोरा भी शामिल हुए।
आपको बता दे प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर लाने के लिये लगातार प्रयासरत रहै है, उन्होंने इसके कार्य प्रगति को लेकर देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी इसके कार्य को धरातल पर लेकर आने के लिये मुलाकात की थी.
वही पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में यह अब तक कि सबसे बड़ी योजना धरातल पर उतरने जा रही है , जिसके कार्य को 2024 में पूर्ण कर पारदर्शिता से गरीब लोगो को उनके सपने के आशियाने सोपे जायेंगे, विधायक ने बताया कि इसकी पात्रा 2015 से पूर्व के उत्तराखण्ड में निवास का प्रमाण पत्र उसमे पहचान पत्र, बैंक पासबुक, स्थाई निवास,राशन कार्ड और जिसके परिवार की कुल आये तीन लाख वार्षिक हो साथ ही भारत सरकार के PMAY MIS पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य रूप से करना वही पूरे भारत वर्ष में कही भी पक्का मकान ना हो इसके लिये जिला विकास प्राधिकरण के समक्ष शपथ पत्र जैसी पात्रता पूर्ण करने वाला ही इस योजना के लिये योग्य माना जायेगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा यह हम रुद्रपुर वासियो के लिये गर्व का विषय है
कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे महत्वकांक्षी जिसके निमित पूरे भारत वर्ष के हर राज्य में गरीब के अपने पक्के घर का सपना पूरा करने कार्य किया जा रहा है इसकी ही तर्ज पर इस योजना को रुद्रपुर व इसके आस पास के लोगो को इसका लाभ मिलने जा रहा है , विधायक बोले हमको भी अपने आस पास पात्र लोगो को इस योजना के लिये अवगत करवाना चाहिए जिससे अधिक से अधिक गरीब लोगों को इसका लाभ मिले, हम जल्द ही हर वार्ड में प्राधिकरण के माध्यम से इसके कैम्प लगवाने वाले हैं ।
इस आवास योजना में 2.5 लाख तक कि सब्सिडी सरकार वाहन करेगी वही लाभार्थी को 3.5 लाख का भुगतान करना होगा जिसके लिये बैंक लोन का प्रवधान भी रखा गया है। विधायक शिव अरोरा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयास से रुद्रपुर को उत्तराखंड की सबसे बड़ी योजना मिलने जा रही है
हमको इस योजना के लाभ के लिये अधिक से अधिक लोगो के बीच चर्चा करने की आवश्यकता है जिससे बागवाला क्षेत्र में बनने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके।
विधायक बोले यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रुद्रपुर क्षेत्र को बहुत बड़ी सौगात है इसका लाभ क्षेत्र के हर जरूरतमन्द गरीब पात्र परिवार को मिले यह हमारा प्रयास है। इस दौरान जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हरीश कांडपाल, सचिव प्राधिकरण एन नबियाल, एसडीएम मनीष बिष्ट, मेयर रामपाल , भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, धीरेश गुप्ता, धर्म सिंहः कोली, किरण राठौर, पार्षद,मोहन खेड़ा, मोहन कुमार,सुशील मण्डल, राजेश जग्गा, रमेश कालड़ा, सुनील बाल्मीकि, विधान रॉय, निमित शर्मा,मोनू निषाद, कैलाश राठौर, मयंक कक्कड़, बिट्टू मिश्रा, रामकिशन, सुशील चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।