आजमगढ़ :फेसबुक पर विदेशी महिला बनकर लोगों से दोस्ती करने और फिर महंगे गिफ्ट व करोड़ों रूपये देने के बहाने 18 लाख की साइबर ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है। साइबर थाना रानी की सराय की टीम ने तीनों को नालंदा बिहार से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अपराधियों के खातों में पड़े लगभग 11 लाख रुपये फ्रीज करने के साथ ही पांच मोबाइल भी बरामद किया गया है।
सिधारी थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश कुमार ने साइबर क्राइम थाने पर तहरीर दिया कि फेसबुक पर विदेशी महिला लूसी चार्लोट ने दोस्ती कर 25,000 यूके पाउंड व महंगे उपहार देने के नाम पर लगभग 18 लाख रुभपये की साइबर ठगी कर लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। विवेचना के दौरान बिहार प्रांत के नवादा व नालंदा के रहने वाले पांच अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया। जिसमें सौरभ कुमार निवासी वारिसलिनगंज जिला नवादा बिहार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। चार अन्य मौके से फरार हो गए थे।