महाराष्ट्र: बॉलीवुड के लिए दुख भरी खबर आई है. बड़ी-बड़ी फिल्मों के सेट डिजाइन करने वाले आर्ट डायरेक्टर का निधन हो गया है. उन्होंने अपने स्टूडियो में फांसी के फंदे पर लटकर आत्महत्या कर ली.
नितिन देसाई ने देवदास,लगान, हम दिल दे चुके सनम,खाकी जैसी फिल्मों का सेट डिजाइन कर चुके हैं.
बता दें कि नितिन देसाई ने चाणक्य और तमस जैसे सिरियलस से अपने करियर की शुरुआत की थी. और लव स्टोरी 1942 में उनके काम को सही तरीके से नोटिस किया गया था. नितिन देसाई ने बेहतरीन सेट डिजाइन के लिए चार राष्ट्रीय पुरुस्कार भी जीते हैं.
नितिन देसाई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लास्ट पोस्ट किया था. और उस पोस्ट में फिल्म 1942 लव स्टोरी के 29 साल पूरे होने की खुशी जाहिर की थी
वहीं नितिन देसाई के निधन पर MLA महेश बाल्दी ने बताया कि वो आर्थिक तंगी से जुझ रहे थे. वो फिल्ममेकर, सेट डिजाइन, आर्ट डिजाइनर और प्रोडक्शन डिजाइनर के रुप में काफी मशहूर रहे थे.वो नेशनल अवॉर्ड विजेता थे. अपने काम की वजह से.
उन्होंने कामकाज के साथ एनडी स्टूडियो की स्थापना की थी. दो दशक तक उन्होंने काम के जरिए राज किया था. बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने उनके निधन पर दुख जताया था.58 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली.
.