रामपुर के भोट थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कराने की साजिश का खुलासा हुआ है पीड़िता के पिता ने थाने पहुंचकर तहरीर देकर आरोपी मेहरबान अली जो मोहन बनकर उनकी बेटी को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बना रहा था इतना ही नहीं आरोपी पीड़िता को धर्म परिवर्तन कर निकाह ना करने पर अंजाम बुरा होने की धमकी भी देता था । पुलिस के मुताबिक आरोपी मेहरबान अली ने मोहन पुत्र राधेश्याम के नाम का एक फर्जी आधार कार्ड भी बना रखा है जिसे दिखा कर वह खुद को हिंदू बताता था। आरोपी मेहरबान अली भोट थाना क्षेत्र के भोट का मझरा गांव का निवासी है फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने धारा 506 ,3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है फिलहाल इस मामले में पुलिस पूछताछ में जुटी है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया, यह लड़का अपना नाम मोहन बताता था और इसके पास एक आधार कार्ड भी था मोहन नाम का मोहन s/o राधेश्याम एक लड़की है पास के ही गांव की पर यह डोरे डाला करता था उसको बहलाता फुसलाता था लड़की हिंदू है और उसके सामने अपने आपको हिंदू बताता था लड़की को जब पता चला तो उसने किनारा किया कि दूसरे धर्म का है उसके बाद उसने लड़की को धमकाना शुरू किया और प्रलोभन देना शुरू किया कि तुम मुझसे निकाह कर ले धर्म परिवर्तन करके नहीं तो तेरा नुकसान कर दूंगा इसके संबंध में थाना भोट पर मुकदमा पंजीकृत हुआ और यह लड़का गिरफ्तार किया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।