बिजनौर के कलेक्ट्रेट में पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर निकाय चुनाव की मतगणना को निष्पक्ष कराने की मांग की है
मतगणना में गड़बड़ी की आशंका को लेकर पूर्व मंत्री ओमवती कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ अधिकारियों से मिली चांदपुर अन्य जगह पर चुनाव की निष्पक्ष गिनती को लेकर एडीएम बिजनौर को ज्ञापन दिया है
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से बीजेपी कांग्रेस से पूरे प्रदेश में घबराई हुई है और इन्होंने चुनाव में गुंडागर्दी करने का काम किया है और भाजपा के प्रत्याशी हर जगह हार रहे हैं इसलिए बौखलाए हुए हैं और भाजपा चाहती है कि जगह-जगह दंगा और झगड़े कराएं और कहा यदि ईमानदारी के साथ गिनती होगी तो 11 प्रत्याशियों में से कांग्रेस के 7 प्रत्याशी जीतने का काम करेंगे और चुनाव की मतगणना निष्पक्ष कराने को लेकर विज्ञापन एडीएम को दिया गया है