सीएम ने बलिया में किया 3638 करोड़ की 144 परियोजना का शिलान्यास

0 12

खबर बलिया के जयप्रकाश नगर से है जो यू पी बिहार का बॉडर हैं। जहां पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को करोड़ो की विकास योजनाओं की सौगात दी।बलिया के जयप्रकाश नगर,सिताब दियरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलिया में 3638 करोड़ रुपये की 144  विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जयप्रकाश नगर में प्रभावती देवी सीएचसी,20 बेड के कोविड सेंटर और प्रसव केंद्र का उदघाटन किया।सीएम ने इस दौरान ग्राम सचिवालय और परिषदीय विद्यालय में स्मार्ट क्लासेज का भी उदघाटन किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जयप्रकाश नगर में 50 बेड के हॉस्पिटल भवन की आधारशिला भी रखी।

 

सीएम ने इस दौरान बलिया से लखनऊ तक के लिए रोडवेज की 2 बसों के संचालन का शुभारंभ भी किया।सीएम योगी आदित्यनाथ ने जयप्रकाश नगर सिताब दियरा में एक जनसभा को भी सम्बोधित किया।सीएम ने कहा देश की आजादी के लिए इस धरती के मंगल पांडे ने आगे बढ़ाने का काम किया जब लोकतंत्र का गला घोट आ जा रहा था तब लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने आवाज बुलंद पूरे देश में आंदोलन चला लोकतंत्र को बचाने की प्रेरणा देने वाली भूमि यही गांव है इसी मिट्टी के लाल राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह के प्रेरणा से मुझे इस धरती पर आने का अवसर प्राप्त हुआ।

 

न्होंने कहा इस गांव को नजदीक से देखने का अवसर प्राप्त हुआ इस गांव की माटी के संघर्षों को देखने का अवसर प्राप्त हुआ है मंच पर मौजूद सभी जनप्रतिनिधि आप तक योजनाओं को पहुंचाने में बहुत मेहनत करते हैं इन योजनाओं से बलिया विकास के पथ पर तेजी से दौड़ेगा ।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं एक बार फिर से बलिया आऊंगा क्योंकि बलिया को मेडिकल कालेज की सौगात देनी है इसके साथ ही उन्होंने मंच पर मौजूद लोगों से पूछा मेडिकल कॉलेज चाहिए ना इस पर लोगों ने जोरदार आवाज के साथ हामी भरी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.