हल्द्वानी: भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आज हल्द्वानी में युवा आभार रैली का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट युवाओं को संबोधित करेंगे रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट और भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत का कहना है कि नकल विरोधी कानून को लेकर युवा मुख्यमंत्री का आभार जताया नैनीताल उधम सिंह नगर के युवा बढ़-चढ़कर इस युवा आभार रैली में भाग लेंगे उन्होंने कहा कि नकल विरोधी कानून देश का सबसे सख्त कानून बना है जो कि आगे चलकर युवाओं के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा इसीलिए युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताना चाहते हैं