यहां पार्क मे असामाजिक तत्वों ने सुरक्षाकर्मियों की कर दी पिटाई , इलाके के लोगो मे आक्रोश

0 18

गाजियाबाद:गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित अवंतिका बाई पार्क में देर रात असामाजिक तत्वों ने सुरक्षाकर्मियों की पिटाई कर दी ,रात 1बजे पार्क में कुछ युवा शराब पी रहे थे और आपस में झगड़ रहे थे जब वहां तैनात गार्डो ने उन्हें मना किया तो उन्होंने गार्डों की पिटाई कर दी जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया मौके पर समय से पुलिस भी नहीं पहुंच पाई।

 

यह है अवंतिकाबाई पार्क इस पार्क में सुबह-शाम सैकड़ों की तादाद में महिलाएं बच्चे और पुरुष घूमने के लिए आते हैं इलाके के लोगों का यह पसंदीदा पार्क है कुछ दिन से यहां असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ी हुई है जिससे इलाके के लोग परेशान हैं और उसी परेशानी के चलते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने यहां सुरक्षा गार्ड तैनात किए है

लेकिन असामाजिक तत्वों ने सुरक्षा गार्डों को भी नहीं बख्शा देर रात सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट की गई पार्क में रात करीब 1:00 बजे कुछ युवक शराब पी रहे थे और आपस में झगड़ा कर रहे थे जब गार्डों शराब ना पीने के लिए कहा और पार्क से बाहर निकालने की कोशिश की तो इन असामाजिक तत्वों ने गार्डों की जमकर पिटाई कर दी जिसके बाद गार्डो ने पुलिस को कॉल किया 112 नंबर पर पुलिस आधा घंटे की देरी से पहुंची जब तक हमला करने वाले फरार हो चुके थे रात के 1 बजे के लगभग की यह तस्वीरें इस बात को बयां कर रही है कि किस तरह से यहां गार्डों के साथ मारपीट की गई हैं उनकी ड्रेस तक फाड़ दी गई और उनके मोबाइल भी छीन ले गए लेकिन हाय हुल्ला सुनकर आसपास के लोग जब पहुंचे तो उनके मोबाइल वापस दिलाए गए और पुलिस कुछ मदद नहीं कर पाई गार्ड चौकी पर पहुंचे तो चौकी पर भी कोई खास तवज्जो नहीं दी गई।

 

 

नीति खंड फर्स्ट में अवंतिका बाई पार्क है इलाके का शानदार और अच्छा पार्क माना जाता है या छोटी बच्चियां ,बच्चे ,बुजुर्ग ,महिलाएं सभी घूमने के लिए आते हैं लेकिन रात के समय यह असामाजिक तत्वों का अखाड़ा बन गया है चारों तरफ से बाउंड्री टूटी हुई है सुरक्षा गार्ड मौजूद होने के बावजूद भी यहां पर गलत गतिविधियां नहीं रुक रही है जब गार्डों ने रोकने की कोशिश की तो उनकी पिटाई कर दी गई इस घटना के बाद इलाके के लोगों में काफी गुस्सा है और इस बात को लेकर नाराजगी है कि पुलिस इलाके में गश्त नहीं करती और पार्कों में रात के समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search