फ्रीस्टाइल में कांस्य जीतकर लौटे पहलवान का अखाड़े में भव्य स्वागत
अंडर 17 फेडरेशन कप राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता, जसोला दिल्ली के नेता जी सुभाष स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अंडर 17 फेडरेशन कप राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटे पहलवान उत्तम राणा का जोरदार स्वागत किया गया |
21 से 22 सितम्बर तक आयोजित प्रतियोगिता में चौ फेरु सिंह कुश्ती एकेडमी दाहा के पहलवान उत्तम राणा ने 110 किलो ग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर जनपद को गौरवान्वित किया |एकेडमी पहुंचने पर पहलवान का जोरदार स्वागत किया गया | इस मौके पर एकेडमी संचालक कैप्टन सुनील कुमार राणा अर्जुन अवॉर्डी जितेन्द्र एनआईएस कोच अविनाश सचिन चरण सिंह खलीफा अमित सुशील राणा मोनू पहलवान सहित नवोदित पहलवानों ने उत्तम राणा का भव्य स्वागत किया |