तीन दिवसीय लोकल फॉर वोकल प्रदर्शनी का चित्रांगन मैरिज लान में सांसद व डीएम ने फीता काटकर किया उद्घाटन

MP and DM inaugurated the three-day local for vocal exhibition at Chitrangan Marriage Lawn by cutting lace
0 22

रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव

शासन की ओर से शुक्रवार को ज्ञानपुर-भदोही मार्ग स्थित चित्रांगन मैरिज लान में वोकल बार लोकल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ सांसद रमेश बिंद और नवागत जिलाधिकारी गौरांग राठी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के स्टाल के साथ ही रंग बिरंगे बेहतरीन कार्पेट की कला- कृतियां सजाई गई थीप्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए सांसद रमेश बिंद ने कहा किे आत्मनिर्भर भारत का संकल्प सामूहिक प्रयास से ही संभव हो पाएगा। प्रधानमंत्री ने आपदा को अवसर में बदलने के लिए ही आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया है । प्रधानमंत्री ने देश की नीतियों को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया है । कृषि संशोधन बिल लाकर किसानों को समृद्धि बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। सांसद रमेश बिंद ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और यही हमारा मंत्र है।जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा जनपदवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि यदि एक बार भी हमारी आदत देश की निर्मित चीजों के खरीदने की बन जायेगी तो उत्पादन भी बढ़ेगा और रोजगार भी बढ़ेगा।गरीब से गरीब को काम मिलेगा और यह काम सभी मिलकर कर सकते हैं। सभी के प्रयास से बहुत बड़ा परिवर्तन हम सब ला सकते हैं। अतः मैं जनपदवासियों से आग्रह करुंगा कि त्योहारों में अपने घरों की सजावट से लेकर अपने कपड़ों तक लोकल के लिए हमें वोकल रहना है।इस मौके पर भारी संख्या में भाजपाजन और जनपदवासियों की भीड़ मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.