शिक्षक की शर्मसार करतुत: महिला के साथ दुष्कर्म के बाद अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल

0 118

  बलिया :बलिया सदर कोतवाली थाना अंतर्गत महिला से दुष्कर्म के मामले में बलिया कोतवाली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा । विधवा महिला ने मनीष पांडेय नाम के एक युवक पर बड़ा आरोप लगाया है तहरीर के मुताबिक शिक्षक मनीष पांडेय उसके बच्चों को पढ़ाने घर आता जाता था। आरोप है कि एक दिन मनीष ने महिला के साथ जबरजस्ती दुष्कर्म किया

 

Advertisement ( विज्ञापन )

यही नही उसकी वीडियो भी बनाई और उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैक मेल करने लगा महिला का आरोप है कि पुलिस के पास नही जाने का दबाव बनाया और बच्चों का अपहरण करने और जान से मारने की धमकी भी दे रहा था । वही एसपी एस. आनंद ने बताया कि पीड़िता महिला लम्बे समय से थाना कोतवाली क्षेत्र में रह रही थी

Advertisement ( विज्ञापन )

 

उसने घटना की सूचना दी कि मनीष पांडेय नाम के एक शिक्षक का आना-जाना हुआ उसके बाद दोनों के बीच सम्बन्ध बने और गलत तरीके से उसकी वीडियो ग्राफी कर ली और उसके बाद उसको ब्लैकमेल करता रहा जैसे ही सूचना प्राप्त हुई मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया और अभियुक्त मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया है और वीडियो क्लिपिंग को साक्ष्य के रूप में कार्रवाई की जा रही है। बताया महिला उत्पीड़न का मामला है इस लिए प्रयास है कि जल्द से जल्द उस पर चार्जसीट लगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!