घर में अकेली 6 वर्षीय मासूम के साथ वृद्ध ने किया दुष्कर्म ,24 घंटे बाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा
मैनपुरी:जनपद मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र के एक गांव में घर पर अकेली अपनी छोटी बहन के साथ आंगन में खेल रही 6 वर्षीय मासूम के साथ 55 वर्षीय वृद्ध ने उस समय पैसे का लालच देकर दुष्कर्म जैसी जघन्य अपराध को अंजाम दे डाला जब उसकी मां अपने मकान के आसपास खेतों में बकरियां चराने गई थी । मासूम किशोरी की चीख-पुकार सुन मां आनन-फानन में घर पहुंची तो देखा वृद्ध किशोरी को दबोचे हुए अंदर कमरे में पड़े बैड पर लेटा था और मासूम चीख रही थी । जा मां ने किसी तरह 55 वर्षीय वृद्ध के चुंगल से मारपीट कर मासूम को छुड़ाया दुष्कर्म करने वाला वृद्ध दूसरे गांव का रहने वाला था जिसे गांव का ही एक युवक अपने घर लेकर आया था पिता ट्रक चालक है जो अक्सर घर से बाहर ही रहता था ।
घटना की पीड़िता ने कराई रिपोर्ट दर्ज मासूम किशोरी की मां ने घटना की सूचना कुर्रा पुलिस को दी पुलिस आने की जानकारी मिलते ही वृद्ध अपनी बाइक को छोड़कर भाग जाने में सफल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 वर्षीय मासूम और उसकी मां को थाने ले आई । और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई पुलिस ने मासूम का चिकित्सीय परीक्षण कराया जिसमें दुष्कर्म करने की पुष्टि हुई पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई । और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। जिसको 24 घंटे के अंदर ही तेजतर्रार थानाध्यक्ष अमित सिंह ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।पकड़े गए दुष्कर्म के आरोपी ने पुलिस को अपना नाम रामप्रसाद पुत्र रामसेवक निवासी पडुवा थाना कुर्रा बताया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है ।