सम्भल: सम्भल केला देवी थाना क्षेत्र के आदमपुर रोड पर मूसेपुर और चूहर पुर के बीच में कोल्ड स्टोर के सामने बजरपुट मिक्सचर मशीन और बाइक में जबरदस्त एक्सीडेंट एक्सीडेंट में एक अभियुक्त की मौके पर मौत दूसरा मामूली रूप से घायल हुआ है।
आपको बताते चलें की थाना कैला देवी क्षेत्र अंतर्गत मूसेपुर और चूहर पुर के बीच में कोल्ड स्टोर है के सामने से दो बाइक सवार दौलत पुरी वाजिदपुर सराय से रायपुर जा रहे थे कि अचानक ट्रैक्टर बजरपुट मिक्सर मशीन ने रॉन्ग साइड से मारी टक्कर टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और दोनों भाई रोड पर जा गिरे छोटा भाई भगवान दास उम्र 16 वर्ष पुत्र रामकिशन की मौके पर मौत हो गई बड़ा भाई राम वीर पुत्र राम किशन मामूली रूप से घायल हो गया है मौके पर आसपास के लोग दौड़े और इसकी सूचना डायल 112 को दी डायल 112 मौके पर पहुंची।
लोगों का आरोप है कि डायल 112 के पुलिस वालों ने मिक्सर मशीन वाले को पुलिस बचा कर ले गई जबकि पुलिस को पहले इसे देखना चाहिए था एक्सीडेंट वालों को ना देखने की वजह से इस पर लोगों का गुस्सा फूटा और लोगों ने पुलिस प्रशासन के हाय हाय के नारे लगाने लगे इस पर दो थाने के थाना अध्यक्ष ने समझाने का पूरा प्रयास करा लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं हुए रोड पर जाम लगा दिया फिर इसकी सूचना सीओ संभल को दी गई तो सीओ संभल जितेंद्र कुमार ने आकर लोगों को पूरी तरह से समझाया लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे फिर भी पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश है।