सड़क व नाली निर्माण में हो रहा घटिया सामग्री का प्रयोग

0 29

वृंदावन:प्रदेश में विकास कार्यों एवं जनता की मूलभूत सुविधाओं को लेकर सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इतना ही नहीं सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश हैं कि पात्रों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। इसके बावजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा निर्देशों की अनदेखी करने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। ऐसा ही हाल इन दिनों वृंदावन में देखा जा सकता है।

 

Ad News1

जहां गौरानगर कॉलोनी स्थित चार संप्रदाय आश्रम के निकट से पानीघाट चौराहा परिक्रमा मार्ग तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण के कार्य में देखा जा सकता है। जबकि यह मुख्य मार्ग होने के कारण यहां से रोजाना हजारों की संख्या में पैदल लोगों एवं छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन लगा रहता है। अगर इस निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया तो लाखों रुपए की बर्बादी के साथ ही लोगों की समस्या भी जस की तस बनी रहेगी। स्थानीय लोगों की मानें तो कार्यदाई संस्था द्वारा सड़क एवं नाली निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिसके बारे में उनके द्वारा कार्यदाई संस्था के अधिकारियों कर्मचारियों से कई बार शिकायत किए जाने के बाबू कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search