हाईस्कूल में 89.78 फीसदी छात्र पास, 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने किया टॉप

0 4

प्रयागराज. यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं का रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2023 का रिजल्ट आज घोषित होगा। यूपी बोर्ड आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। यूपी बोर्ड दोपहर 1.30 बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करेगा। परिक्षार्थी माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे। बता दें, 16 फरवरी से 4 मार्च के बीच परीक्षा आयोजित हुई थी। प्रदेश के 8753 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी। 58 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था।

प्रियांशी ने 600 में 590 नंबर हासिल किए

10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय रहे हैं। प्रियांशी ने 600 में 590 नंबर पाए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.