पुलिस आरोपी के यहां जेसीबी लेकर पहुंची तो आरोपी सरेन्डर के लिए पुलिस के समक्ष आ गया
रिपोर्ट:-जुगनू खान
यूपी की तर्ज पर जेसीबी का खौफ शनिवार को काशीपुर में भी देखने को मिला खनन विवाद में फायरिंग करने वाले पर फरार आरोपी के घर पुलिस टीम जेसीबी लेकर पहुंची तो आरोपी खुद ही सरेंडर के लिए सामने आ गया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया इस दौरान घर की दीवार ढहा दी गई बताया गया कि यह दीवार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई थी पुलिस के अनुसार 9 मई को कुंडा थाना क्षेत्र के गणेशपुर में मिट्टी खनन को लेकर अनूप सिंह निवासी भरतपुर और जोगा सिंह निवासी केसरी गणेशपुर का जगरूप सिंह उसके भाई सतनाम सिंह और गुरमीत सिंह उर्फ गोपी निवासी भरतपुर व कुछ अन्य से विवाद हो गया था आरोप था कि इस दौरान मारपीट में जोगा सिंह के सिर में चोट आई थी वही जगरूप सिंह ने फायरिंग कर दी मामले में सतनाम को अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया था जबकि जगरूप और गुरप्रीत समेत अन्य फरार हैं पुलिस उन्हें तलाश रही है शनिवार शाम उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह एसपी चंद्रमोहन के नेतृत्व में एक टीम जगरूप सिंह के घर जेसीबी लेकर पहुंची और सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई चहारदीवारी तोड़नी शुरू कर दी कुछ ही देर में जगरूप सिंह खुद मौके पर पहुंच गया और सरेंडर कर दिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया अन्य आरोपियों की तलाश जारी है वहीं उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह का कहना है कि आरोपी ने चकरोड पर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण किया है जांच में पुष्टि के बाद शनिवार को घर की चारदीवारी ढहाई गई इस दौरान कार्यवाही के बीच में ही आरोपी मौके पर पहुंच गया और पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया मौके पर कराए गए अन्य अवैध निर्माण को हटाने के लिए आरोपी और उसके परिजनों को नोटिस दे दिया गया है