ट्रंचिंग ग्राउंड की आग बनी नासूर,  प्रदूषण और बदबू से लोगों का जीना मुहाल

0 40

हल्द्वानी में नगर निगम के ट्रंचिंग ग्राउंड में आग लगने के कारण अब आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लगातार आग लगने की वजह से ट्रंचिंग ग्राउंड से आ रही बदबू और प्रदूषित हवा से लोग काफी परेशान हैं।

नगर निगम में बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी आग बुझाने का काम काफी धीमी गति से चल रहा है। इस धुएं से आसपाास की आबादी खासी परेशान है| वहीं रात में सुलगते धुएं की वजह से वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार आम जनता इस बात की शिकायत लेकर नगर आयुक्त से मिल चुकी है पर अभी भी इस समस्या से लोगों को निजात मिलते नहीं दिख रही|

हालांकि मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि वह स्वयं मौके का निरीक्षण कर चुके हैं| काफी हद तक आग बुझाई भी जा चुकी है| सड़क किनारे हाल ही में पड़े कूड़े की आग बुझाने का काम चल रहा है| जल्द ही पूरी आग को पूरी तरह से नियंत्रण में ले लिया जाएगा।

 

दीपक अधिकारी

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.