हल्द्वानी: इन दिनों हल्द्वानी के नैनीताल रोड पर स्थित एनसीसी कार्यालय के ठीक सामने बरसों से अपने काया कल्प होने की बांट जोह रहा नगर निगम के पार्क के आखिरकार अच्छे दिन आ गए हैं।आजकल यह पार्क लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है। दरअसल इसके पीछे कुछ सामाजिक रचनात्मक कार्य करने वाले लोगों की सोच है जो इस पार्क को अब वेस्ट मेटेरियल से सजा संवार रही है। इस पार्क को सजाने के लिए प्लास्टिक की बोतलों सहित, टूटी टाइल्स और अन्य कबाड़ को उपयोग में लाया गया है, जिससे इसकी खूबसूरती पर चांद लग गए हैं। वहीं कुछ कलाकार पार्क की दीवारों को ऐंपण पेंटिंग से सजा रहें हैं।
जिससे पार्क के चारों ओर की झलक अलग ही छटा बिखेर रही है। यदि आप भी अगर वेस्ट मेटेरियल से कुछ अनोखी कृति बना सकते हैं तो पार्क आपके लिए खुला है। पार्क को संवारने का कार्य कर रहे मनोज नेगी और उनकी टीम का कहना है कि वे इस पार्क को रॉक गार्डन चंडीगढ़ की तर्ज पर संवारने के प्रयास कर रहे हैं ताकि यह पार्क आने वाले समय में शहर में अपनी अनोखी पहचान बना पाए।