डोईवाला :डोईवाला के भानियावाला में स्थित गार्डन में 19 फरवरी को सैनिक संस्था का 16 वा राष्ट्रीय सम्मेलन राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा किया गया था, कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की थी, कार्यक्रम के बेहद सफल होने पर आज आयोजन समिति से जुड़े तमाम पदाधिकारियों का सैनिक संस्था के द्वारा सम्मान किया गया और सभी सम्मानित सदस्यों के साथ लंच का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रिटायर्ड मेजर जनरल एम एस असवाल ने बताया कि पहली बार उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम डोईवाला में आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम में देश के 22 राज्यों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभा किया था। कार्यक्रम के सफल होने पर आज यह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि हमारे जो पदाधिकारी हैं उनका उत्साह वर्धन हो और और आगे बढ़ने की प्रेरणा जागृत हो।