स्वीप के अंतर्गत 28 फरवरी को “दौड़ेगा भदोही मतदान के लिए” हाफ मैराथन का भव्य आयोजन- सीडीओ

जंगीगंज से मुंशीलाटपुर स्टेडियम तक मतदान विषयक बैनर, पोस्टर, मानव श्रृंखला, नींबू पानी के साथ धावकों का होगा उत्साह वर्धन

0 26

 

Advertisement ( विज्ञापन )

जनपद में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए समर्पित है “दौड़ेगा भदोही मतदान के लिए” भदोही हाफ मैराथन

जारी किया गया “भदोही हाफ मैराथन” के धावकों का चेस्ट नंबर स्टीकर

हाफ मैराथन को लेकर संबंधित अधिकारीगण आवश्यक व्यवस्थाएं को समय से करें पूर्ण- सीडीओ

Advertisement ( विज्ञापन )

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रतिबद्ध जनपद भदोही स्वीप के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी के कुशल मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में संयोजक मनीष पांडेय युवा फ्रेंड्स क्लब द्वारा 28 फरवरी को “भदोही हाफ मैराथन” का आयोजन किया जाएगा । 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में कई जनपदों के धावक “दौड़ेगा भदोही मतदान के लिए” दौड़ेंगे। जंगीगंज पुलिस चौकी से सुबह पौने सात बजे मैराथन का शुभारंभ होगा। यह मैराथन निर्धारित रूट के अनुसार जंगीगंज से शुरू होकर गोपीगंज ,ज्ञानपुर रोड, दुर्गागंज त्रिमुहानी, हॉस्टल चौराहा होते हुए समापन मुंशीलाटपुर स्टेडियम में किया जाएगा। मैराथन रूट के शुरुआती बिंदु जंगीगंज पुलिस चौकी से समापन मुंशीलाटपुर स्टेडियम तक के बीच सभी ग्राम पंचायत एवं स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापार मंडल, द्वारा मतदाता जागरूकता का बैनर व स्टाल लगाकर नींबू पानी की व्यवस्था के साथ खड़े होकर धावकों का उत्साहवर्धन किया जाएगा। रूट पर पड़ने वाले सभी विद्यालयों के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधित पोस्टर ,तख्ती लेकर मानव श्रृंखला बनाते हुए धावकों का उत्साहवर्धन किया जाएगा। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चल रहे स्वीप अभियान के तहत “दौड़ेगा भदोही मतदान के लिए” हाफ मैराथन का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह द्वारा मतदान शपथ दिलाते हुए “भदोही हाफ मैराथन” के धावकों के चेस्ट नंबर स्टीकर जारी किया गया। स्वीप नोडल अधिकारी
ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस लाइन से मुंशीलाटपुर स्टेडियम तक रोड की पैचिंग कर ली जाए ताकि धावकों को दौड़ने में असुविधा न हो।उन्होेंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए धावकों के पीछे एक एंबुलेंस चलेगी,जो धावकों के प्रथम उपचार हेतु होगी l उन्होंने सभी संबंधित अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रोड की साफ सफाई कराते हुए चूना छिड़काव भी कराया जाए l

सीडीओ यशवंत कुमार सिंह ने हाफ मैराथन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों के लिए रास्ते में जगह-जगह नींबू-पानी की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वीप मतदाता जागरूकता को लेकर रास्ते में पोस्टर बैनर लगवाए जाए l उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुंशीलाटपुर स्टेडियम में सभी विभाग अपना सेल्फी प्वाइंट लगवाएगें। साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत सहायक,रोजगार सेवक, आशा ,आंगनबाड़ी प्रधान ,सचिव सभी लोग भारी संख्या में उपस्थित रहकर धावकों का मनोबल बढ़ाए l कार्यक्रम समापन स्थल पर भव्य रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और साथ ही मतदाताओं को सशक्त लोकतंत्र बनाने हेतु मतदान की शपथ दिलाई जाएगी l

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!