खाकी पर गिरी गाज बिना पैसे दिए होटल से खाना पैक कराना पड़ा भारी, SP ने पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ लिया एक्शन

0 122

बिजनोर – बिना पैसे दिए होटल से खाना पैक कराने के मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है। एसपी ने पांचों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है।

 

बिजनौर जनपद में नूरपुर थाने में तैनात पांच पुलिसकर्मियों को मुफ्तखोरी भारी पड़ गई। बिना पैसा चुकाए होटल से खाना पैकिंग कराकर ले जाने के मामले में उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। तत्काल प्रभाव से इनकी रवानगी भी कर दी गई। होटल स्वामी की शिकायत पर एसपी ने यह कार्रवाई की है।

बिजनौर के नूरपुर मे मुस्लिम होटल के स्वामी ने एसपी नीरज कुमार जादौन के समक्ष पेश होकर शिकायती पत्र दिया। जिसमें नूरपुर में तैनात पांच पुलिसकर्मियों पर अधिकारियों के नाम पर मुफ्त में खाना पैकिंग कराकर जाने का आरोप लगाया।

 

बताया गया कि आए दिन उक्त सिपाही अधिकारियों के नाम पर खाना पैकिंग कराकर ले जाते थे। एसपी नीरज कुमार जादौन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अमित हून, कपिल तेवतिया, हिटलर खान, विकास बैंसला, राहुल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.