उत्तर प्रदेश सरकार में पांच बार कैबिनेट मंत्री और राजनीति के बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी का 88 वर्ष की आयु में मंगलवार रात को निधन हो गया। उन्होंने अपने आवास पर ही अंतिम सांस ली। निधन की सूचना मिलते ही धर्मशाला स्थित उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ जुट गई। यह भी बुधवार सुबह तक और बढ़ गई। पंडित हरिशंकर तिवारी अपने पीछे वे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं।
बुधवार की सुबह उनका शव दर्शनार्थ के लिए हाता परिसर में रखा गया। हजारों की संख्या में लोग इनके अंतिम दर्शन में जुट गए। इसके बाद इनका शव यात्रा निकाल कर बड़हलगंज स्थित गांव टांडा ले जाया जा रहा है। वहां से शव को नेशनल इंटर कॉलेज में दर्शनार्थ रखा जाएगा। इस कॉलेज के वे प्रबंधक भी रहे हैं। बड़हलगंज स्थित मुक्तिपथ पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।