ब्यूरो रिपोर्ट ,देहरादून
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के बाद लगातार राजनीती उठापठक तेज हो गयी है इसी बीच आम आदमी पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष के नामो की चर्चा चल रही है की किसके हाथ में प्रदेश की सन्गठन की कमान आम आदमी पार्टी सौपेंगी , चर्चाओं के बीच सूत्रों ने जानकारी दी है की उत्तराखंड की राजनीती में दशकों से सक्रिय रहे डीके पाल का नाम प्रदेश अध्यक्ष के लिये सामने आ रहा है। बता दे कि डीके पाल राज्य की राजनीती में सक्रिय नेता है जिनके एक बार कहने पर कार्यकर्ता उनके साथ खड़े होते है यही नहीं डीके पाल अपनी राजनीती में एक अलग पहचान बना चुके है क्योकि डीके पाल पिछले 20 वर्षो से 2002 से राज्य की राजनीति में राज्य बनाने वाली पार्टी के उच्च पदों पर रहते हुए 2014 में डोईवाला से विधानसभा का उप चुनाव लड़ चुके है ,क्षेत्रीय दल में 2013 से 2020 तक केंद्रीय महासचिव पद पर रहकर राज्य में सन्गठन की राजनीति को ताकत देने का का काम किया वही 2020 में आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेते ही आप पार्टी ने डीके पाल को प्रदेश संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौपी तभी से डीके पाल द्वारा राज्य में आम आदमी पार्टी के सन्गठन को बहुत मजबूती प्रदान की अभी हाल ही में 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने डीके पाल को वार रूम की बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा था जिससे पार्टी ने चुनावी प्रकियाओं को बहुत अच्छे से बनाने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,डीके पाल राजनीतिक संगठनात्मक की दृष्टि से बहुत सुलझे हुए राज्य के बड़े नेता है जो आम आदमी पार्टी की मजबूती के लिये राज्य में सन्गठन की राजनीति को मजबूती के लिये धार देने में लगे हुए है । वही डीके पाल से जब उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने के बारे में हमारे संवादाता ने जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने हमारे संवादाता को बताया की प्रदेश अध्यक्ष के लिए उन्होंने दावेदारी पेश की है लेकिन उसपर फैसला हाईकामन का करना है। हाईकमान जो भी जिम्मेदारी सौपेंगी उसपर हम खरे उतरने का प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने ने ये भी कहा की अगर पार्टी मौका देगी तो उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को एक अलग पहचान भी जरूर मिलेगी और राज्य में सन्गठन का ढांचा बहुत मजबूत हो जाएगा । बता दे की डीके पाल एक स्वछ और अच्छी छवि के नेता है जिनकी चर्चा अक्सर काबिल नेताओ में की जाती है लेकिन अब देखना ये है की पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी डीके पाल को कब देती है