कांग्रेसी नेता हरेन्द्र बोरा ने दिखाया रौद्र रूप, भाजपा नेता बॉबी सम्मल को भी दे डाली ये सलाह…….

0 8

वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा पहली बार रौद्र रूप में दिखाई दिए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस छोड़कर जाने वालों पर जमकर भड़ास निकाली और कहा कि जो लोग यह सोच रहे हैं कि वह जांच से बच जाएंगे ऐसा बिल्कुल नहीं होगा कांग्रेस की सरकार आने के बाद इन सभी लोगों की जांच कराई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई भी होगी।उन्होंने पूर्व चेयरमैन लालचंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और चेयरमैन बने मगर अब वह कांग्रेस पार्टी छोड़कर चले गए हैं उनके खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता बॉबी सम्मल ने एक महीने तक धरना प्रदर्शन कर उनके कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार को उजागर किया था मगर अब वही भ्रष्टाचारी उनकी पार्टी में शामिल हो गए हैं ऐसे में बॉबी सम्मल क्या अपनी पार्टी में ऐसे लोगों को स्वीकार करेंगे। हरेंद्र बोरा ने बॉबी सम्मल को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें ऐसी पार्टी को ही छोड़ देना चाहिए और दूसरे दल का दामन थाम लेना चाहिए। हरेंद्र बोरा ने अप्रत्यक्ष रूप से लीज निरस्त भूमि से लेकर अनियमिताओं के मामले में कांग्रेस पार्टी छोड़कर गए लोगों पर निशाना साधा और कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कांग्रेस की सरकार के आने के बाद आवश्यक कार्रवाई जरूर की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.