वीएन न्यूज़,पीलीभीत में गंगा दशहरा के पर्व पर भारी संख्या में शारदा नदी महाराज नगर घाट पर पधारे भक्तगण ने अपनी मन्नत श्रद्धा की डुबकी लगाई। आपको बताते के कल दशहरा के मेला को भक्त भक्त गणों ने बड़ी हर्ष और उल्लास से दशहरा का त्यौहार मनाया।
वहीं पर शारदा नदी पर स्नान करने गए कई युवकों की नदी में डूबकर मृत्यु हो गई अचानक हुए हादसे में क्षेत्र में खलबली मच गई। कई घंटा रेस्क्यू टीम शव को ढूंढती रही लेकिन शव को बरामद नही कर पाया वहीं अगले दिन परिजन लोग मौके पर पहुंचे जहां पर गोताखोरों की लापरवाही नजर आई। काफी घंटो तक इंतजार करते रहे लेकिन रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची। कई फोन करने के बाद पुलिस रेस्क्यू टीम को मौके पर पहुंची और शवों की तलाश में नदी में छलांग लगा दी।
आपको बताते चलें कि 1 दिन में चार लोगों की डूब के मृत्यु हुई जिसमें निवासी निजामपुर अनिकेत पुत्र सुरेश रजनीश कुमार निजामपुर जो दो युवक एक ही गांव के थे। हुसैनापुर प्रशांत पुत्र राम रतन चौथा देवक आकाश पुत्र अरुण जो जिला शाहजहांपुर थाना खुटार का के साथ में रामकृपाल भी आए थे। जिनको बड़ी मशक्कत के साथ मल्लाहओ ने बचाया। जिसमें गोताखोर रोने आज तीन शव बरामद किए। पुलिस ने पंचनामा कर परिजनों को सौंपा परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया। इनकार अभी तक एक युवक का शव बरामद नहीं हुआ। गोताखोर अभी प्रयास में जुटे हुए हैं बताया कि जल्द ही शव को बरामद कर लेंगे।