धारदार हथियार से गला रेत कर लड़की की निर्मम हत्या, घटना से परिवार में मचा कोहराम

0 94

कानपुर: कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसर अपराध समीक्षा बैठक में भले ही अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आदेश-निर्देश देते हो, लेकिन मातहतों का उस पर कोई असर नहीं है| यही कारण है कि लगातार अपराधों का ग्राफ भी बढ़ रहा है| जानकारी के अनुसार बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अटवा मिर्जापुर निवासी सीमा पुत्री कदम उम्र लगभग 22 वर्ष जो कि अपने घर से जानवरों को सुबह का चारा पानी कराने के लिए घर से गई हुई थी| जहां पर उसकी धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई|

Advertisement ( विज्ञापन )

वही खून से लथपथ लड़की का शव पड़ा देख ग्रामीणों व परिवारी जनों में कोहराम मच गया| सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की है| परिवार वालों ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे वह घर से जानवरो के लिए चारा पानी के लिए गयी हुई थी| जंहा पर उसकी किसी ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

Advertisement ( विज्ञापन )

घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है| वहीं घटना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में लिया तभी ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपी को छुड़ाने की भी कोशिश करने लगे, लेकिन भारी पुलिस बल होने के कारण पुलिस ने आरोपी युवक को थाने ले गई एवं  छानबीन कर आगे की विधिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

सौरभ त्रिपाठी

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!