आग से जलकर दो महिलाओ की मौत की आत्मा की शांति के लिए आप ने किया आहुति यज्ञ

0 76

कानपुर देहात में आग से जलकर दो महिलाओ की मौत हो गई है | मृतक महिलाओ की आत्मा की शांति के लिए आम आदमी पार्टी ने बुलडोजर आहुति यज्ञ किया और प्रार्थना की गई| इस दौरान भाजपा पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ने जमकर निशाना साधा|

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )

इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी का बुलडोजर गरीब की झोपड़ी पर चल रहा है चारो तरफ प्रदेश में जनता त्राहिमान त्राहिमान है | आम आदमी पार्टी के नेता पंकज अवाना ने कहा योगी का बुलडोजर अडानी अंबानी पर नही चलता | प्रदेश में जनता के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा, जिसको आम आदमी पार्टी बिलकुल भी बर्दास्त नही करेगी | सेक्टर 18 में भाजपा पार्टी की बुद्धि सुधि के लिए बुलडोजर आहुति यज्ञ रखा गया|

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!