हरिद्वार में 22वीं प्रादेशिक वैज्ञानिक अनुसंधान एवं स्वान प्रतियोगिता का शुभारंभ

0 119

हरिद्वार। पुलिस लाइन रोशनाबाद में 22वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एंटी साबोटाज और स्वान प्रतियोगिता का आज विधिवत शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि, पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी/सचिव उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड श्री जन्मेजय प्रभाकर कैलाश ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

Advertisement ( विज्ञापन )

शानदार आयोजन और सलामी

18 प्रतिभागी टीमों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लेते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके बाद मेजबान टीम के कप्तान ने सभी प्रतिभागियों को अनुशासन और संयम बनाए रखने की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की, जिसे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।

मुख्य अतिथि का सम्मान

मंच पर पहुंचने पर हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Advertisement ( विज्ञापन )

प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीमें

इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों और पुलिस इकाइयों की 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें जनपद हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, एसडीआरएफ जोलीग्रांट, एटीसी, और पीएसी की विभिन्न वाहिनियां शामिल हैं।

इस अवसर पर एसपी जीआरपी सरिता डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी, और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी अपनी विशेषज्ञता और कौशल का प्रदर्शन करेंगे, जो उत्तराखंड पुलिस की क्षमता और दक्षता को और मजबूत करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!