सेल्फी बनी मौत का करण ,इस गलती से कपल हो गये हादसे का शिकार…

0 125

मुंबई :पूरे देश में मानसूनी बारिश अपना सितम ढा रही है. पहाड़ी इलाकों में बारिश से वजह से आवाजाही बिल्कुल ही बंद हो गई है. ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. वहीं मैदानी इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है. सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. पानी के रौद्र रुप को देखते हुए लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि खतरे वाले इलाकों में सोच समझकर जाएं और जरुरत न हो तो बिल्कुल भी न जाए.

 

Ad News1

लेकिन सेल्फी लेने के चक्कर में एक जगह बड़ा हादसा हो गया. सेल्फी लेने गया कपल हादसे का शिकार हो गया. एक गलती के कारण महिला अपनी जान गंवा बैठी….पूरा मामला मुंबई के बांद्रा के बैंडस्टैंड के सामने का है. यहां एक 27 साल की महिला की समंदर में डूबने से मौत हो गई.

 

 

इस मामले पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला अपने पति के साथ समुद्र किनारे रखे पत्थर पर खड़े होकर सेल्फी लेने के लिए गई थी. इस दौरान एक बड़ी लहर आई. और महिला उसमें बह गई. दूसरी तरफ महिला के पति को वहां पर मौजूद लोगों ने बचा लिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search