यहां पर वेटर रातोंरात बन गया लखपति, Dream 11 में लगाए थे मात्र 49 रुपये

0 30

हिमाचल प्रदेश,चंबा: चंबा के होटल का एक वेटर रातोंरात लखपति बन गया है। ड्रीम इलेवन में इस वेटर ने 49 रुपये लगाकर डेढ़ लाख जीते हैं। औडा निवासी बिट्टू शर्मा ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह वर्तमान में होटल सिटी हार्ट में बतौर वेटर कार्यरत हैं।

 

इसी बीच किस्मत आजमाने के लिए उन्होंने ड्रीम इलेवन में एक टीम बनाकर 49 रुपये लगाएं थे और फिर उसकी टीम के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत उसने डेढ़ लाख जीते हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि वह एक ग़रीब परिवार से संबंधित हैं इस लिए वह अपने मां बाप की सेवा और अच्छे काम पर इस राशि को खर्च करने वाले हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search