वीएन न्यूज़- डोईवाला में पूर्व सैनिक व अर्ध सैनिक संगठन से जुड़े तमाम पूर्व सैनिकों ने डोईवाला तहसील में अपनी वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से चल रहे धरना प्रदर्शन को आज 100 दिन पूरे होने पर अपनी नाराज़गी जताते हुए प्रदर्शन कर धरना दिया।
पूर्व सैनिकों ने कहा कि लंबे समय से हम लोग भारत सरकार से मांग कर रहे है कि पूर्व सैनिकों की उपेक्षा अब और नही सहेंगे। एसडीएम डोईवाला को ज्ञापन देते हुए पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर अब भी केंद्र सरकार ने हमारी मांग नही मानी तो आगे हम बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे।