यहां कांवड़ यात्रा पर मंडराया आतंकी साया ,अलर्ट हुए बड़े अफसर, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर, हेलिकॉप्टर से होगी निगरानी
मेरठ: मेरठ में कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले का इनपुट मिलने से पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने व्यवस्था चाक-चौबंद करनी शुरू कर दी है। कांवड़ मार्ग पर ड्रोन और हेलिकॉप्टर से निगरानी की जाएगी। हेलिकॉप्टर के लिए प्रशासन की ओर से पहले ही शासन को पत्र लिखा गया है।
बताया गया कि 2500 पुलिसकर्मी और इंटेलिजेंस अधिकारी भी कांवड़ियों की सुरक्षा में लगाए गए हैं। कांवड़ यात्रा के लिए बनाई गई बुकलेट में भी पुलिस ने आतंकी इनपुट का जिक्र किया है। दूसरे जिलों के पुलिस अधिकारियों से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है।