तेज रफ्तार के कारण पलटी पिकअप,हादसे में एक की मौत कई घायल

0 18

पलिया निघासन रोड में एक भयानक हादसा देखने को मिला जहा तिकोना फार्म निवासी मोहन सिंह की मृत्यु हो गई ,जैसे ही परिवार वालो को पता लगा उसी समय सब वहा पहुंच गए और मोहन सिंह को लेकर स्वास्थ केंद्र ले गए जहा उनको मृत्यु घोसित कर दिया गया।

मृतक का फाइल फोटो

प्रशासन के द्वार सख्त आदेश है की समान ढोने वाली गाड़ियों में सवारी नही भरी जायेगी मगर फिर भी धड़ले से इल्लीगल वाहन चल रहे है ।

महिंद्रा बोलेरो पिकअप जैसे ही पलटी उसमे बैठे बच्चे बूढ़े और औरतों के चीकने चिल्लाने की आवाजे गूंजने लगी। प्रशाशन को इसपे जल्द से जल्द रोक लगा देनी चाहिए ताकि ऐसा हादसा न देखने को मिले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search