कलयुगी चाचा की गला दबाकर हत्या,जानिए क्यों

Kalyugi uncle was strangled to death, know why
0 17

बंदायू संवाददाता
यूपी के बदायूं में कलयुगी चाचा बन बैठा हैवान ! भतीजी को प्रेम जाल में फंसाकर उसी से कर बैठा विवाह ! चार साल बाद जब वह घर लौटा तो भाई उसे देख कर अपना आपा खो बैठा और उसने अपने ही भाई की गला दबाकर हत्या कर दी जिससे इलाके में सनसनी फैल गई और गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है पूरा मामला थाना सहसवान के गांव दौलतपुर का है जहां बादाम सिंह यादव पुत्र ताराचंद की आज गला दबाकर हत्या कर दी गई आपको बता दें कि बादाम सिंह और महेश आपस मे भाई भाई हैं ! बताते हैं कि महेश की बेटी पर बादाम की पहले से बुरी नजर थी और उसने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसे बहला फुसलाकर चार साल पहले भगा कर ले गया था जिससे उसने शादी कर ली थी ! चार साल बाद बादाम जब अपने गांव दौलतपुर आया तो महेश उसे देखते ही अपना आपा खो बैठा और उस पर टूट पड़ा ! ग्रामीणों की मानें तो बादाम जमीन बंटबारा करने गांव लौटा था और वह भाई से अपने हिस्से की जमीन का बंटवारा करने का दबाब बना रहा था जिसे लेकर महेश और बादाम के बीच तीखी नोकझोंक हुई और बाद में विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया ! इधर महेश बादाम से अपनी बेटी की वजह से पहले से ही खफा था जिसकी वजह से उसने आनन फानन में उसका गला दबाकर उसे मौत की नींद सुला दिया और फरार हो गया ! घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गए और उन्होंने मौका ए मुआयना कर हत्यारोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये ! पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और जांच में जुट गई है

Leave A Reply

Your email address will not be published.