बालू के अवैध खनन पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए ट्रक किया सीज

0 18

जालौन,संवाददाता
बुन्देलखण्ड प्रान्त में काले सोने की तस्करी माफियाओं द्वारा लगातार की जाती है और वहीं चुनाव के दौरान अधिकारियों की व्यस्तता होने के कारण माफियाओं के हौंसले बुलंद थे पर जैसे ही जालौन में तीसरे चरण का मतदान सम्पन्न हुआ और स्थानीय प्रशासन अपने काम पर लौटा तो उसने काला सोना माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने डंडा चलाना शुरू कर दिया है। इसी को लेकर तहसीलदार कोंच नरेंद्र कुमार व नायब तहसीलदार बिदित कुमार को सूत्रों से खबर मिली कि अवैध बालू के कारोबारी मोरम लदा ट्रक लेकर आ रहे हैं तो तुंरन्त ही प्रशासन हरकत में आया और बालू से लदे ट्रक को पकड़ लिया जब अधिकारियों ने ट्रक चालक से आवश्यक कागजात मांगे तो वह दिखाने में असमर्थ रहा जिस पर अधिकारियों ने बालू से लदे ट्रक नम्बर यू पी 92 एटी 0219 को सीज कर मंडी चौकी प्रभारी की अभिरक्षा में दे दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.