डोईवाला : डोईवाला क्षेत्र में सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर अवैध प्लॉटिंग का खेल लगातार जारी है
हालांकि प्रशासन शिकायत मिलने पर अवैध प्लॉटिंग पर कार्यवाही भी करता हैं लेकिन भू माफियाओं पर प्रशासन की कारवाई ऊंट के मुंह में जीरा भर हैं।
नकरोंदा के निवासी रस्टी सिंह ने डीएम देहरादून से क्षेत्र में सीलिंग की 100 बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लॉटिंग और तमाम अवैध निर्माण की शिकायत की थी, जिसके बाद डीएम के दिशा निर्देश पर एमडीडी ने कारवाई की ओर लगभग 45 बीघा जमीन पर की गई प्लॉटिंग को जेसीबी मशीन के माध्यम से ध्वस्त की गई।
हालांकि प्रशासन की इस कारवाई से शिकायत करता रस्टी सिंह संतुष्ट नहीं हुए और कहा कि प्रशासन ने धवस्ती करण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की है।