डोईवाला: डोईवाला विक्रम एसोसिएशन ने डोईवाला उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग करी कि इन दिनों डोईवाला हाइवे पर ई रिक्शा अनियंत्रित गति से मानको को ताक पर रख कर दौड़ रहे है।
जिससे विक्रम चालकों के आगे रोजी रोटी का संकट खड़ा होता जा रहा है।ई रिक्शा चालक मन मर्जी से विक्रमो में बैठने वाली सवारी को विक्रम स्टेण्ड पहुंचने से पहले ही बैठा लेते है।
डोईवाला विक्रम यूनियन के अमित कुमार, प्रवीण कुमार ने कहा की हम लोगो ने विक्रम कर्जा ले कर लिए हुए है आज हम लोगो की गाड़ी की किस्तें तक पूरी नहीँ हो पा रहीं है हम मांग करते है की ई रिक्शा को जो गली मोहल्ले और ब्रांच रूट मिला हुआ है ग्रामीण क्षेत्रों का यह उसी रूट पर चलें।