बलरामपुर:नाले के पुल का अप्रोच टूटने से राहगीर व ग्रामीणों में भारी आक्रोश ,घट सकती है कोई बड़ी घटना..

0 116

बलरामपुर: ललिया बलरामपुर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पीडब्ल्यूडी सड़क को लेकर उस पर बने पुल पर मजबूती व ठोस निर्माण को लेकर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सड़कों का उस पर बने पुल को सही ढंग से बनाने का सख्त निर्देश जारी कर रखे हैं।

 

Advertisement ( विज्ञापन )

फिर भी जनपद बलरामपुर में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा घोर लापरवाही बरतते हुए और सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए काफी माहिर हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण मथुरा बाजार चौधरीडीह मार्ग पर देखने को मिला है। आपको बताते चलें स्थानीय विकासखंड हरैया सतघरवा के अंतर्गत चौधरीडीह मथुरा मार्ग पर दरगाह पीर हनीफ मथुरा बाजार धोबहा नाले पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पुल बनाया गया था। जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया मिट्रेन का प्रयोग कराया गया। जिससे 2 महा के अंदर पुल का अप्रोच टूट गया है। लोग को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीण मो० कुतुबुद्दीन, अलीयार खां गुलाम मो० उस्मान खान समीम बरसाती खान बाबादीन सलीम सादिक अली सबरुद्दीन गयाजुद्दीन रक्षा राम सय्युब खान वह मौजूद ग्रामीण राहगीरों ने आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया है।

 

बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पुल का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया गया है। जिसमें ठेकेदार की घोर लापरवाही से घटिया सामग्री का उपयोग करके पुल का निर्माण किया गया है‌ जिसकी वजह पुल पर बने अप्रोच टूट जाने से आने जाने में काफी परेशानियां होती हैं और दोनों तरफ पुल के 15 फुट खाई है। इस मार्ग पर रोज हजारों लोग आवागमन करते हैं जिससे जाम की स्थिति बन जाती है और कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है। शासन-प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है हम लोगों का कहे तो हम किससे कहें। ग्रामीणों द्वारा सरकार व शासन प्रशासन से पुल का अप्रोच पुनः र्निर्माण कराने की मांग की है। जिससे हम लोगों को आवागमन करने में परेशानियां ना उठानी पड़े।

 

रिपोर्ट- राहुल रत्न

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!